scriptचार राज्यों के सूने घरों को ताकती थी गैंग, पलक झपकते ही साफ कर देते थे लाखों का माल, फिर राजस्थान में… | mp news gang used to keep an eye on empty houses in four states police arrested from rajasthan | Patrika News
रतलाम

चार राज्यों के सूने घरों को ताकती थी गैंग, पलक झपकते ही साफ कर देते थे लाखों का माल, फिर राजस्थान में…

MP News: मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए के सामान जब्त किए गए हैं।

रतलामMay 01, 2025 / 06:46 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: देश के चार राज्यों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है। इन चोरों के लिए पुलिस को 200 किलोमीटर तक सीसीटीवी खंगालने पड़े। ये चोर सूने पड़े घरों को निशाना बनाते थे।
दरअसल, मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया गया है। जिसमें सोने का पैंडल, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने के कान टॉप्स चुराए गए थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद और चांदी के गहने चोरों के द्वारा चुराए थे। कुल मिलाकर सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।
पुलिस की पांच टीमों ने मिलकर खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एसपी अमित कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। जिसमें एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जावरा सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर जितेंद्र सिंह जादौन के द्वारा मामले की हर एंगल से जांच की गई। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास घूमते नजर आए।
जब पुलिस की टीम इन चोरों की तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची तो संदिग्ध रेलवे स्टेशन पर पकड़ाए। बस स्टैंड में 3 संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के अनुसार पकड़ा गया। पुलिस के द्वारा इन्हें जावरा लेकर आया गया। यहां पर इन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस के द्वारा रामप्रसाद, मुरारी और मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के ऊपर पुलिस ने धारा 331 (3), 305 A बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।

Hindi News / Ratlam / चार राज्यों के सूने घरों को ताकती थी गैंग, पलक झपकते ही साफ कर देते थे लाखों का माल, फिर राजस्थान में…

ट्रेंडिंग वीडियो