scriptयहां नालों में टंगी है नींबू मिर्ची, ‘गंदगी’ को किसी की नजर न लगे | Strange Trick Lemons and chillies hang drains in ratlam no one can see dirt | Patrika News
रतलाम

यहां नालों में टंगी है नींबू मिर्ची, ‘गंदगी’ को किसी की नजर न लगे

Strange Trick : नालों में कचरे के अंबार से ऊबे शहरवासी। सफाई न होने से लोगों ने किया अनोखा विरोध। गंदगी को नजर से बचाने के लिए लोगों ने नाले की दीवार पर लटकाए निंबू – मीर्च।

रतलामMay 03, 2025 / 11:04 am

Faiz

Strange Trick
Strange Trick : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में नालों की दशा बेहद खराब है। हालात ये हैं कि, शहर के नालों में जमा कचरे से शहर का कोई भी शख्स अंजान नहीं है। नगर निगम लक्कड़ पीठा और तेजानगर नालों की सफाई का दावा करते हुए कार्य प्रगति पर होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेजानगर के रहवासियों ने इस क्षेत्र के नाले में जमा भारी कचरे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
यही नहीं, स्थानीय लोगों द्वारा नाले की दीवार पर नीबू-मिर्च टांगकर काला टीका भी लगाया गया है। वायरल वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से कह रहा कि इस नाले को किसी की नजर न लगे, क्योंकि ये नाला है ही ऐसा जिसकी खूबसूरती देखने शहरभर से लोग यहां आ रहे हैं।

निगम का दावा

नगर निगम की तरफ से कहा गया कि नालों की सफाई का काम निरंतर चल रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को लक्कड़ पीठा और तेजानगर नाले की जेसीबी से सफाई करवाई। साथ ही, इसमें से निकला कचरा और मलबा भी उठवाया गया।

Hindi News / Ratlam / यहां नालों में टंगी है नींबू मिर्ची, ‘गंदगी’ को किसी की नजर न लगे

ट्रेंडिंग वीडियो