जमीन डायवर्सन के नाम पटवारी ने मांगी रिश्वत
रतलाम जिले के जावरा तहसील के हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी प्रवीण जैन को बुधवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 6000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। पटवारी प्रवीण जैन के खिलाफ श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसमें आवेदिका ने बताया था कि उसके प्लॉट के डावर्सन के लिए जब वो पटवारी प्रवीण जैन के पास पहुंची तो पटवारी ने उससे 6000 रूपये रिश्वत मांगे हैं। रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत की रकम 6 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर पटवारी प्रवीण जैन के पास भेजा। जैसे ही जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय पर पटवारी प्रवीण जैन ने रिश्वत के पैसे लिए तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप टीम में- DSP दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रा आर हितेश लालावत, आर अनिल अटोलिया, आर नेहा मिश्रा, आर शिवकुमार शर्मा, बाबू रमेश डावर शामिल रहे।