script#Ratlam में सहायक प्रबंधक और लेखापाल ने लगाया 31 लाख का चूना | Patrika News
रतलाम

#Ratlam में सहायक प्रबंधक और लेखापाल ने लगाया 31 लाख का चूना

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जांच के बाद संस्था प्रबंधक ने दोनों के खिलाफ दर्ज कराया केस

रतलामMay 16, 2025 / 11:21 pm

Ashish Pathak

ratlam breaking news

आधी रात को गैस लीकेज, दो पर असर, एसपी पहुंचे

रतलाम. बहुउद्देश्यी प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था के उपप्रबंधक फकीरचंद प्रजापत पिता भेराजी प्रजापत निवासी नगरा और लेखापाल आनंदीलाल पिता नाथूलाल जैन निवासी थावरिया बाजार ने मिलकर संस्था से जुड़े किसानों के ऋण खातों में 31 लाख रुपए से ज्यादा राशि का गबन कर डाला। शिकायतों के बाद हुई जांच में यह तथ्य सही पाए जाने पर संस्था के प्रबंधक की तरफ से दोनों के खिलाफ अमानत मेंं खयानत का केस स्टेशन रोड थाने में दर्ज किया गया है।
सालाखेड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश यादव ने बताया बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के प्रबंधक राहुल केलवा पिता सुरेश चन्द्र केलवा (51) निवासी गणेश नगर के आवेदन पर यह केस दर्ज किया गया है। प्रबंधक कैलवा ने एक लिखित आवेदन देकर बताया कि सहायक प्रबंधक फकीरचंद प्रजापत पिता भेराजी प्रजापत व आनंदीलाल पिता नाथूलाल जैन ने संस्था के किसान सदस्यों के ऋणखातो में हेराफेरी कर आर्थिक अनियमितता की है।
इन गांवों के किसानों के हैं इसमें खाते

प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित नगरा के अंतर्गत ग्राम सालाखेडी, कालूखेडी, गंगाखेडी, शीरुखेडी, बरवनखेडी, सनावदा, नगरा, ईटावाकलां आदि के किसान जुड़े हुए हैं। इन किसानों के ऋण खातों में हेराफेरी करके दोनों कर्मचारियों ने अवैध लाभ कमाते हुए आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसे लेकर प्रबंधक केलवा ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा था। साथ ही जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत हुई। इसके बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई तो यह मामला खुला।
जांच में दोनों दोषी पाए गए

उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने पूरे मामले की जांच की। जांच में दोनों कर्मचारियों ने संस्था सदस्यों के ऋण खातों में 745798 एवं 2357087 रुपए अनिमितता की। इस तरह इन दोनों की 3102885 रुपए की आर्थिक अनियमितता पाई गई। संस्था के प्रशासक एंव संस्था प्रबंधक को सहायक प्रबंधक फकीरचंद प्रजापत एंवआन्नदीलालजैने के विरुध वैधानिक कार्रवाई के तहत एफआईआर दर्ज करवाने के लिए निर्देश भी दिए गए थे।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam में सहायक प्रबंधक और लेखापाल ने लगाया 31 लाख का चूना

ट्रेंडिंग वीडियो