ये भी पढें –
60 साल के हुए सीएम मोहन यादव, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई एमपी के बेटे का कमाल
बता दें कि आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) का जन्म 15 सितंबर, 1998 को मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ था। आशुतोष बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे। इनकी पढ़ाई एमपी के आर्थिक राजधानी इंदौर से हुई और यहीं से आशुतोष ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। आशुतोष शर्मा के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं। उन्होंने टी-20 फार्मेट में 11 गेंदो में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड भी बनाया है। आशुतोष से पहले ये रिकार्ड क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम था।
ये भी पढें
– किसानों को मिलेगा मुआवजा, बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई थी फसल आइपीएल 2025 में आशुतोष शर्मा की चर्चा
बता दें कि सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक जीत के साथ आइपीएल 2025 में आगाज किया। दिल्ली ने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन गेंद शेष रहते सिर्फ एक विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आठ विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली की टीम ने 113 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन सातवें नंबर पर उतरे एमपी के आशुतोष शर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी।
ये भी पढें
– एमपी में ऑनलाइन FIR का सच आया सामने, 2024 में सिर्फ 80 ई-एफआइआर दो बल्लेबाजों ने पलट दी बाजी…
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और 65 रन तक उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे में लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन आशुतोष और अपना पहला मैच खेल रहे विपराज ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों में 55 रन की साझेदारी कर मैच का रुख मोड दिया। आशुतोष ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और पांच छक्के लगाए। उन्हें विपराज निगम का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों के साथ 39 रन ठोके।