scriptएमपी में फंसे 10 हजार कार-बस-ट्रक, हाईवे पर लगा 17 किमी का लंबा जाम | 10 thousand cars-buses-trucks stuck in jam in MP | Patrika News
रीवा

एमपी में फंसे 10 हजार कार-बस-ट्रक, हाईवे पर लगा 17 किमी का लंबा जाम

10 thousand cars-buses-trucks stuck in jam in MP मध्यप्रदेश में हजारों वाहन फंस गए हैं। प्रदेश में कई किमी का जाम लग गया है।

रीवाFeb 08, 2025 / 09:03 pm

deepak deewan

10 thousand cars-buses-trucks stuck in jam in MP

10 thousand cars-buses-trucks stuck in jam in MP

मध्यप्रदेश में हजारों वाहन फंस गए हैं। प्रदेश के रीवा में कई किमी का जाम लग गया है। प्रयागराज महाकुंभ जानेवालों की बढ़ती भीड़ के कारण हाईवे पर एक बार फिर लंबा जाम लगा, कई घंटों से लोग परेशान हो रहे हैं। एमपी से जाने वाले श्रद्धालु रीवा के त्योंथर के पास के चाकघाट में जाम में फंस गए हैं। यहां शनिवार सुबह 4 बजे से करीब 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सतना बाइपास, मनगंवा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं के भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह भी पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता भी मुहैया कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सोहागी पहाड़ से लेकर चाकघाट बॉर्डर तक वाहनों की कतार लग चुकी है। यूपी बॉर्डर में वाहनों का प्रवेश बंद है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए चाकघाट बॉर्डर और अन्य इलाकों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर प्रतिभा पाल के मुताबिक श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा भीड़ है। जाम में 10 हजार से ज्यादा वाहन फंसे हैं। प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क बना हुआ है। वहां से वाहन रिलीज करते ही यहां से भी वाहन निकाले जा रहे हैं।

Hindi News / Rewa / एमपी में फंसे 10 हजार कार-बस-ट्रक, हाईवे पर लगा 17 किमी का लंबा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो