scriptरीवा-प्रयागराज के बीच फिर लगा 15-20 किलोमीटर लंबा जाम; हजारों की संख्या गाड़ियां फंसी, ट्रेनें भी कैंसिल | 15-20 km long jam again between Rewa-Prayagraj Thousands of vehicles stuck trains also cancelled | Patrika News
रीवा

रीवा-प्रयागराज के बीच फिर लगा 15-20 किलोमीटर लंबा जाम; हजारों की संख्या गाड़ियां फंसी, ट्रेनें भी कैंसिल

Long Jam between Rewa-Prayagraj: मध्यप्रदेश के रीवा से अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं। तो जरा सावधान हो जाइए। एक बार फिर से चकघाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।

रीवाFeb 16, 2025 / 08:46 pm

Himanshu Singh

Long Jam between Rewa-Prayagraj
Long Jam between Rewa-Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ जा श्रद्धालुओं के लिए फिर से बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। एमपी-यूपी के बॉर्डर पर फिर से लंबा जाम लगा गया है। जिससे हजारों गाड़ियां फंस गई हैं। जाम करीब 15-20 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। साथ ही ट्रेनें भी कैंसिल हो गई है। जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं।

वीकेंड शुरु होते ही बनी जाम की स्थिति


रविवार की दोपहर से ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जिस वजह से लगभग 15-20 किलोमीटर का लंबा लगा गया है। वीकेंड के चलते शनिवार से ही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पांच गुना बढ़ोत्तरी हो गई। जिससे चाकघाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।

कई ट्रेनें हुई कैंसिल


आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसिल होने की वजह से कई श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद थे। ट्रेन रद्द का अनाउंसमेंट होते ही प्रशासन की ओर से यात्रियों को बाहर कर दिया गया।रीवा आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के साथ रीवा इतवारी नागपुर, रीवा जबलपुर शटल को रद्द कर दिया है।


भगदड़ की स्थिति से अलर्ट पर प्रशासन


दरअसल, शनिवार को स्टेशन में श्रद्धलुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी। जिसके बाद से ही प्रशासन ने रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायाजा लिया।

Hindi News / Rewa / रीवा-प्रयागराज के बीच फिर लगा 15-20 किलोमीटर लंबा जाम; हजारों की संख्या गाड़ियां फंसी, ट्रेनें भी कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो