scriptबुर्का पहनकर बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट में लव मैरिज करने पहुंची युवती, मच गया हंगामा | MP NEWS girl wearing burqa reached court to do love marriage with boyfriend causing a ruckus | Patrika News
रीवा

बुर्का पहनकर बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट में लव मैरिज करने पहुंची युवती, मच गया हंगामा

MP NEWS: लव मैरिज करने कोर्ट आए युवक-युवती को अधिवक्ताओं ने पीटा, पुलिस ने भीड़ से निकाला..।

रीवाFeb 21, 2025 / 10:40 pm

Shailendra Sharma

REWA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा में लव मैरिज करने कोर्ट आए युवक-युवती के साथ अधिवक्ता सहित वहां मौजूद लोगों ने जमकर मारपीट की। घटना से न्यायालय परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला न्यायालय परिसर का है।
जानकारी के मुताबिक युवक और युवती अंतरजातीय विवाह करने न्यायालय परिसर आए थे। युवती बुर्का पहने हुए थी, वे न्यायालय में हलफनामा बनवा रहे थे, तभी उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इस दौरान अधिवक्ताओं सहित वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और न्यायालय परिसर में ही जमकर मारपीट की। युवती ने उसको बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट हुई। घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर रहे अधिवक्ताओं को रोका। काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ के चंगुल से युवक को निकालकर उसे स्कूटी से तत्काल थाने भिजवा दिया गया। वहीं युवती को भी पुलिस अपने वाहन से थाने ले आई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें

एमपी में पति देखता रहा पटवारी बनने के सपने, पत्नी कर गई ये…



युवक और युवती अंतरजातीय विवाह करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। दोनों का धर्म अलग-अलग था और वे परिजनों को जानकारी दिए बिना शादी कर रहे थे। पुलिस ने युवती को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक से शादी करने की बात पर अड़ी थी। युवती को थाने से वन स्टॉप सेंटर भिजवाया गया है जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी।

Hindi News / Rewa / बुर्का पहनकर बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट में लव मैरिज करने पहुंची युवती, मच गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो