scriptइंस्टाग्राम पर 44 मिनट लाइव तक देखती रही पत्नी, पति ने कर लिया सुसाइड | mp news husband committed suicide in 44 minutes by going live on Instagram wife kept watching | Patrika News
रीवा

इंस्टाग्राम पर 44 मिनट लाइव तक देखती रही पत्नी, पति ने कर लिया सुसाइड

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा युवक ने लाइव आकर सुसाइड कर लिया।

रीवाMar 22, 2025 / 03:25 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। इस दौरान युवक की पत्नी 44 मिनट तक लाइव देखती रही, लेकिन इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं किया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शिवप्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहले प्रिया से हुई थी। शुरुआत में तो सब अच्छा था, लेकिन कुछ महीनों बाद किसी और से बात करने लगी। जब यह बात शिवप्रकाश को पता लगी तो उसने किसी को नहीं बताया और शादी बचाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसका एक्सीडेंट भी हो गया था। जिससे वह बैसाखियों पर आ गया था। उसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और बच्चे को लौटाने से इनकार कर दिया।
पूरी घटना जिले के मेहरा गांव की बताई जा रही है। यहां पर 30 वर्षीय शिवप्रकाश ने लाइव आकर सीलिंग पर लगी लकड़ी से बांधकर फांसी लगा ली।

लाइव आकर बोला- मेरी सास और बीवी मौत की जिम्मेदार


युवक ने सुसाइड करने का जिम्मेदार पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास को ठहराया है। उसने कहा कि मैं लाइव आया हूं। अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। मैं मर जाऊं तो उन्हें छोड़ना मत।
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा लिया गया है।

Hindi News / Rewa / इंस्टाग्राम पर 44 मिनट लाइव तक देखती रही पत्नी, पति ने कर लिया सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो