नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर सुबह 4 बजे से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे थे और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा। मंदिरों में भगवान का विशेष पूजन हुआ और महाआरती की गई। कटरा स्वामी मंदिर, पीतांबरा शक्ति पीठ और गुलौआ मंदिर सहित अन्य जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुंदरकांड, हनुमान चलीसा पाठ का भी सामूहिक आयोजन किया गया। इसके अलावा घरों में भी लोगों ने धार्मिक आयोजन किए। महादेव मंदिर परिसर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुबह आरती के बाद भोग लगाया और अन्य आयोजन हुए।