सागर. जिले के विभागीय अफसर आम जनता से जुड़ी समस्याओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसकी बानगी 24 घंटे के अंदर हुए घटनाक्रम में देखने को मिली है। रिचोड़ा ग्राम पंचायत में सालों से लोग पानी के लिए परेशान हैं। यहां पर जनपद पंचायत, जिला पंचायत, जल निगम समेत सभी विभागों में ग्रामीणों ने […]
- रिचोड़ा ग्राम पंचायत में सालों से है पानी की समस्या
सागर. जिले के विभागीय अफसर आम जनता से जुड़ी समस्याओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसकी बानगी 24 घंटे के अंदर हुए घटनाक्रम में देखने को मिली है। रिचोड़ा ग्राम पंचायत में सालों से लोग पानी के लिए परेशान हैं। यहां पर जनपद पंचायत, जिला पंचायत, जल निगम समेत सभी विभागों में ग्रामीणों ने समस्या बताई लेकिन किसी ने भी इसके निराकरण के लिए प्रयास नहीं किए। बीते दिन जब यह समस्या कलेक्टर संदीप जीआर के समक्ष आई तो उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों की क्लास लगा दी। नतीजा यह हुआ कि चौबीस घंटे के अंदर पानी की समस्या के निराकरण के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। जल निगम के अधिकारी गौरव सिंघई ने ग्राम का निरीक्षण किया और तत्काल ले-आउट कराया, ताकि कार्य शुरू हो सके।
Hindi News / Sagar / कलेक्टर के दखल से 24 घंटे में शुरू हुआ काम, अफसर एक दशक से कर रहे थे अनसुनी