scriptमिर्ची पाउडर में मिलाया जा रहा था मवेशियों के खिलाने वाले चापर | Patrika News
सागर

मिर्ची पाउडर में मिलाया जा रहा था मवेशियों के खिलाने वाले चापर

सागर. खाद्य पदार्थों में मिलावट कर व्यापारी लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया, जहां थोक व्यापारी मिर्ची पाउडर बनाने के लिए मिर्ची के साथ मवेशियों को खिलाए जाने वा चापर और हानिकारक रंग मिला रहा था। खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने जब संयुक्त रूप […]

सागरMar 12, 2025 / 11:21 pm

Murari Soni

सागर. खाद्य पदार्थों में मिलावट कर व्यापारी लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया, जहां थोक व्यापारी मिर्ची पाउडर बनाने के लिए मिर्ची के साथ मवेशियों को खिलाए जाने वा चापर और हानिकारक रंग मिला रहा था। खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने जब संयुक्त रूप मसाला पिसाई सेंटर पर पहुंची तो मिलावट देख अधिकारी दंग रह गए। मौके से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए, मिश्रित चापर जब्त किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मोबाइल पर मिली शिकायत के बाद आंबेडकर वार्ड स्थित मसाला पिसाई केन्द्र पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां चक्की में पीसने के लिए रखी खड़ी लाल मिर्च के साथ जानवरों के लिए खिलाई जाने वाली चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि मिला पाया गया। यह मिश्रण करीब 270 किग्रा था। पास में ही चक्की से निकाला गया यह दूषित मिर्च पाउडर भी पाया गया। अधिकारियों ने मौके से मिर्च पाउडर के नमूने लिए। पूरे मिश्रण को जब्त किया गया।
इसके अलावा अधिकारियों ने कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के प्लाट का भी निरीक्षण किया। यहां से उन्होंने पनीर व घी के नमूने लिए। वहीं पुरव्याऊ स्थित नैन्सी मसाला की गोदाम पर भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करीब 30 हजार खाली पैकेट मिले जिसमें नैन्सी मसाले, मदर मेड मसाले लिखा हुआ था। यहां सैंपल के लिए टीम को कुछ नहीं मिला, मानों कार्रवाई की भनक पहले से लग गई हो। अधिकारियों ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / मिर्ची पाउडर में मिलाया जा रहा था मवेशियों के खिलाने वाले चापर

ट्रेंडिंग वीडियो