scriptदुकानों के पीछे चल रही थी सट्टा की बुकिंग, बुकी को पकड़ा | crime | Patrika News
सागर

दुकानों के पीछे चल रही थी सट्टा की बुकिंग, बुकी को पकड़ा

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानों के पीछे एक युवक कई गुना लाभ कमाने का लालच देकर सट्टा खिलवा रहा है।

सागरMar 27, 2025 / 07:22 pm

Rizwan ansari

Phalodi Satta Bazar

Phalodi Satta Bazar

मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सट्टा खिलाने वाले एक बुकी को पकड़ा है। आरोपी कृषि उपज मंडी के सामने स्थित दुकानों के पीछे बैठकर सट्टा की बुकिंग ले रहा था। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानों के पीछे एक युवक कई गुना लाभ कमाने का लालच देकर सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस गल्ला मंडी के सामने स्थित दुकानों के पास पहुंची, तो सट्टा के अंक लगवा रहा युवक देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान गढ़ौली खुर्द गांव निवासी 21 वर्षीय अंकित पुत्र सीताराम पटेल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा के अंक लिखे हुए दो पेज व रुपए बरामद किए।

Hindi News / Sagar / दुकानों के पीछे चल रही थी सट्टा की बुकिंग, बुकी को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो