यह है मामला
रजाखेड़ी निवासी अनिल पुत्र कालूराम रोहित ने प्रताडऩा से तंग आकर 13 अप्रेल की सुबह अपनी किराना दुकान में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने आरोपी राकेश गुप्ता से 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले ब्याज सहित 5 लाख रुपए चुका भी दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी राकेश गुप्ता, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता व राज धर्मेन्द्र गुप्ता उस पर 3 लाख रुपए और ब्याज देने को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे, उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी एक्ट व मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।