हंसी मजाक करते-करते बदला रंग..
25 साल की पीड़िता ने बताया कि करीब 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 10 जनवरी को पति व सास-ससुर काम पर गए थे और वो घर अकेली थी। इसी दौरान देवर आया और पहले तो उसके साथ हंसी मजाक में छेड़छाड़ की। वो देवर की हरकतों को मजाक समझ रही थी लेकिन तभी देवर ने घर के दरवाजे और खिड़की बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दी। उसने विरोध किया और सभी को बताने की बात कही तो देवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और रेप किया। हिम्मत कर भाई को बताई आपबीती
पीड़िता आरोपी देवर की धमकी से खामोश रही तो देवर ने इसका फायदा उठाया और कुछ दिनों बाद फिर से घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। वो अंदर ही अंदर घुटती रही। दो दिन पहले जब मायके से भाई उसे लेने आया तो महिला ने भाई को देवर की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद भाई पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने का पता चलते ही आरोपी देवर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।