नौकरी का झांसा दिया
विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती ने बताया कि वो भोपाल की रहने वाली है और कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुंदर सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। सुंदर सिंह ने उसे कॉल सेंटर में नौकरी लगवाने की बात कही और फिर कार से भोपाल से इंदौर लेकर आ गया। इंदौर में उसने उसे एक प्राइवेट होटल में कमरा लेकर रुकवा दिया।एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
पीड़िता के मुताबिक सुंदर सिंह जूस लेकर आया था और उसने जैसे ही जूस पिया वो बेहोश हो गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी सुंदर सिंह ने उसकी आबरू लूटी। जब होश आया तो पीड़िता को अपने साथ हुए रेप का एहसास हुआ जिसके बाद वो तुरंत पुलिस थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।