गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु, टीकमगढ़ के यजमान ने की पूजा-आरती
गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। टीकमगढ़ जिले से गंगा आरती में शामिल होने आए चंद्रभान ने मुख्य यजमान बनकर पूजा व आरती की।
चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने सोमवार को गंगा आरती का आयोजन हुआ। गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। टीकमगढ़ जिले से गंगा आरती में शामिल होने आए चंद्रभान ने मुख्य यजमान बनकर पूजा व आरती की। बीते वर्ष अगस्त माह से शुरू हुए आयोजन में प्रत्येक सोमवार गंगा आरती में श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हो रहे हैं। निगमायुक्त राजकुमार खत्री की पहल पर शहर में साफ-सफाई व जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए चकराघाट पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार को गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि चकराघाट स्थित सभी मंदिरों में पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली फूल-मालाएं, हवन सामग्री आदि को तालाब में न डालें, उस सामग्री को डालने के लिए चकराघाट पर निर्मल कुंड बनाए गए हैं। गंगा आरती में शहर के जो भी नागरिक यजमान बनना चाहते हैं, वे आरती के आधा घंटा पहले आरती स्थल पर संपर्क कर मुख्य यजमान बन सकते हैं। गंगा आरती के दौरान स्थानीय कलाकारों के लिए मंच भी दिया जा रहा है।
Hindi News / Sagar / गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु, टीकमगढ़ के यजमान ने की पूजा-आरती