परिजन बोले झूठ बोलता रहा ठेकेदार
मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद मुन्ना ठेकेदार उनसे लगातार झूठ बोलता रहा। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की थी, लेकिन उन्हें करीब डेढ़ घंटे बाद सूचना दी गई। खेमराज जिंदा था और उसने परिजनों से बात भी की। इसके बाद भी ठेकेदार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर नहीं गया, यदि समय रहते उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती। शुरूआत में यह भी झूठ बोला कि खदान में मिट्टी धसकने से पेड़ गिरा, जिसके नीचे दबने से खेमराज की मौत हुई। मृतक के भतीजे ने बताया कि घर से निकलने के बाद ठेकेदार को तीन बार फोन लगाया और वह हर बार मंडी के पास होने का बोलता रहा। हम लोग मंडी से पथरिया पहुंचे, तो देखा कि वह खेमराज के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर आ रहे थे। परिजनों के पहुंचने के बाद ठेकेदार मौके से भाग गया।
खदान की कोई अनुमति नहीं
जिस खदान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हुई है, वह अवैध बताई जा रही है। सागर ग्रामीण के तहसीलदार सुनील शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने खनन की कोई अनुमित नहीं दी है। मामले में जांच कर रहे हैं, यदि मौके पर खदान संचालित पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नरयावली पुलिस जांच कर रही है
चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। परिजनों को समझाइश व कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। प्रकरण में नरयावली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। – मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली