ग्राम पंचायत लेहटवास के ग्राम विलाखना की नई बस्ती में बारिश का पानी भरने से घर में रखी खाद्य सामग्री सहित दैनिक उपयोग की वस्तु बह गई हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और राहत राशि दिलाने की मांग की है। ऐसा न होने पर तहसील परिसर में आकर रहने की चेतावनी दी है।