नरवाई में आग: तीन घंटे में दमकलों से पाया आग पर काबू, नहीं तो पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती आग
समय पर नहीं आई रिफाइनरी की दमकल, मौके से आठ किमी दूरी थी रिफाइनरी की, हर बार की जाती है लापरवाही


बीना. कुरवाई रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप के पास नरवाई में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने में नपाकर्मियों की सांसे फूल गई। इस भीषण आग को बुझाने में नगर पालिका की तीन दमकलों को तीन घंटे का समय लग गया, लेकिन रिफाइनरी की दमकल गाडिय़ां नहीं पहुंची, जबकि वहां से रिफाइनरी की दूरी सात किमी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम कुरवाई रोड पर रिफाइनरी जाने वाले मार्ग पर एक तरफ नरवाई में आग लग गई थी, जहां सड़क के दूसरी तरफ पेट्रोल पंप था। गनीमत रही कि आग पेट्रोलपंप तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। इस दौरान बीना से तीन दमकल आग बुझाने के लिए पहुंचीं थीं, जिन्होंने शाम ६ बजे से आग बुझाना शुरू किया, फिर भी उन्हें तीन घंटे से ज्यादा का समय आग बुझाने में लग गया। आग नरवाई में तेजी से आगे बढ़ रही थी, इसलिए सभी को यह डर सता रहा था कि कहीं आग पेट्रोल पंप तक न पहुंच जाए। आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकलों को दो बार पानी भरने जाना पड़ा। वहीं एक खेत में किसान का भूसा भी रखा था, लेकिन इसके पहले आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। रात करीब नौ बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। यदि रिफाइनरी की दमकल आ जाती, तो कम समय में आग पर काबू पा लिया जाता।
Hindi News / Sagar / नरवाई में आग: तीन घंटे में दमकलों से पाया आग पर काबू, नहीं तो पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती आग