scriptदिन में लगाता था अंडे का ठेला, रात में देता था चोरी की घटना को अंजाम | Patrika News
सागर

दिन में लगाता था अंडे का ठेला, रात में देता था चोरी की घटना को अंजाम

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच चोरियों का किया खुलासा, सामान किया बरामद

सागरApr 13, 2025 / 12:12 pm

sachendra tiwari

He used to set up an egg cart during the day and committed theft at night

पुलिस गिरफ्त में आरोपी, जब्त किया गया सामान

बीना. शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चोरी गए जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने पांच चोरी करना स्वीकार किया है, जो दिन में अंडे का ठेला लगाकर रैकी करता था और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
चोरियों के खुलासा के लिए एसडीओपी नितेश पटेल के नेतृत्व में चोरी के खुलासा के लिए टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि टीम को रात्रि गस्त के दौरान ताला तोडऩे के औजार लिए हुए एक युवक मिला, जिसे संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की और उसने पांच चोरियां करना स्वीकार किया। आरोपी ने अपना नाम आदित्य पिता पप्पू कोरी (20) वर्ष निवासी मनोरमा वार्ड बताया। आरोपी ने चोरी किए नकदी रुपए खर्च कर दिए हैं और सामान घर सहित आसपास के बाडे में छिपाकर रखा था, जो बरामद किया गया। 27 अगस्त २४ को दीपक पिता सुदामा राय निवासी ग्राम कुरुवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर दुर्गा देवी मंदिर से सोने, चांदी के आभूषण व नकदी कुल 60 हजार की चोरी कर ले गया है। इस मामले में दो छत्र, दो मुकुट, दो मंगलसूत्र और चिल्लर सहित कुल 45 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है। 18 सितंबर 24 को दिशा पिता विजय कुमार ओसवाल निवासी खिरिया वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 सितंबर को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान पुष्पविहार कालोनी का ताला तोड़कर दानपेटी चोरी हो गई। इस मामले में दानपेटी और करीब 630 रुपए की चिल्लर बरामद की गई। 26 जून 24 को आदित्य पिता अशोक कुमार सिंघई निवासी मढिय़ा वार्ड ने रिपोर्ट कराई थी कि 25 जून को निमार्णाधीन मकान से अज्ञात चोर एक मोटर पंप, एसी का बायर चोरी हुआ है। पुलिस ने मोटर पंप, जला हुआ बायर कीमत करीब 10 हजार रुपए बरामद किया है। 24 जनवरी 25 को केशव पिता छेदीलाल रैकवार निवासी गांधी वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मकान से टीवी, मॉनीटर, सेटअप बॉक्स और नकद 18 हजार चोरी हुए हैं। पुलिस ने टीवी, मॉनीटर, हेयर ड्रायर सहित करीब 20 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। वहीं, 4 मार्च 25 को डेलन पिता लक्ष्मीनारायण चढ़ार (36) निवासी ग्राम हिरनछिपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने, चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो जोड़ी पायल, एक करधनी, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी बरामद की है। बरामद किए गए सामान की कीमत 40 हजार रुपए है।
इनकी रही भूमिका
आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी सहित एसआइ भगत, लखन राज, कमल सिंह, एएसआइ आरके जोरम, प्रधान आरक्षक अयूब खान, सुरेन्द्र सिंह परिहार, जागेश्वर सिह, गौतम शर्मा, सतीश चौकीकर, आरक्षक भूपेन्द्र सोलंकी, अजय मालवीय, अर्पित मिश्रा, आरक्षक ब्रजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौहान, नीरज राजपूत, अमनदीप, जितेन्द्र धाकड़, प्रेमजीत, जितेन्द्र चंद्रवंशी, राहुल, महिला आरक्षक चायना देवलिया, साल्वी पंडित की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / दिन में लगाता था अंडे का ठेला, रात में देता था चोरी की घटना को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो