scriptअस्पताल में पत्नी को खाना देने जा रहा पति बस की चपेट में आया, बेटे की भी मौत | Horrible accident Husband going to give food to wife in hospital crushed by bus son also died | Patrika News
सागर

अस्पताल में पत्नी को खाना देने जा रहा पति बस की चपेट में आया, बेटे की भी मौत

Horrible accident: तीन दिन पहले पिता बना था युवक, बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जाते वक्त हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा…।

सागरFeb 01, 2025 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

sagar news
Horrible accident: मध्यप्रदेश के सागर में एक दिलदहला देने वाले हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना शहर के गोपालगंज थाना इलाके की है जहां बाइक सवार पिता-पुत्र की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पता चला है कि मृतक युवक तीन दिन पहले ही दूसरे बच्चे का पिता बना था और अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने के लिए बेटे के साथ अस्पताल जा रहा था तभी ये हादसा हो गया।

तीन दिन पहले बना था पिता

कृष्णगंज के रहने वाले बबलू यादव की पत्नी ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया था और वो जिला अस्पताल में भर्ती है। इधर बबलू अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने के लिए अपने 7 साल के बेटे के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गर्ल्स कॉलेज के पास बस स्टैंड से आ रही बस के नजदीक आते ही बबलू की बाइक लड़खड़ा गई और वो बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए और बस का एक पहिया उनके ऊपर से गुजर गया जिससे बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद ही सात के बेटे की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

बेटी की शादी के पैसे लेकर भागी मां..अब प्रेमी संग बसाएगी घर



चक्काजाम, हंगामा..मुआवजे की मांग

घटना से गुस्साए लोगों ने पहले तो बस ड्राइवर के साथ मारपीट की और फिर मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि बबलू घर में अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में उसकी पत्नी, 3 दिन की मासूम बच्ची, बूढ़ी मां और एक विक्षिप्त भाई है। बबलू की मौत के बाद अब परिवार पर भरण पोषण का संकट आ गया है। इधर बबलू व बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Hindi News / Sagar / अस्पताल में पत्नी को खाना देने जा रहा पति बस की चपेट में आया, बेटे की भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो