तीन दिन पहले बना था पिता
कृष्णगंज के रहने वाले बबलू यादव की पत्नी ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया था और वो जिला अस्पताल में भर्ती है। इधर बबलू अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने के लिए अपने 7 साल के बेटे के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गर्ल्स कॉलेज के पास बस स्टैंड से आ रही बस के नजदीक आते ही बबलू की बाइक लड़खड़ा गई और वो बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए और बस का एक पहिया उनके ऊपर से गुजर गया जिससे बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद ही सात के बेटे की भी मौत हो गई।
चक्काजाम, हंगामा..मुआवजे की मांग
घटना से गुस्साए लोगों ने पहले तो बस ड्राइवर के साथ मारपीट की और फिर मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि बबलू घर में अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में उसकी पत्नी, 3 दिन की मासूम बच्ची, बूढ़ी मां और एक विक्षिप्त भाई है। बबलू की मौत के बाद अब परिवार पर भरण पोषण का संकट आ गया है। इधर बबलू व बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।