scriptU19 INDW vs SAW Score Update: वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भारत को चाहिए 83 रन, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिर ढाया कहर | u19 indw vs saw live score update who will 19 india womens vs u19 south africa womens live cricket update | Patrika News
क्रिकेट

U19 INDW vs SAW Score Update: वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भारत को चाहिए 83 रन, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिर ढाया कहर

U19 INDW vs SAW Score Update: डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए सिर्फ 83 रन का लक्ष्य रखा है।

नई दिल्लीFeb 02, 2025 / 01:52 pm

Vivek Kumar Singh

India Women U19 vs South Africa Women U19 Live Score
U19 INDW vs SAW Score Update: वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 82 रन बनाए हैं। भारत को लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए 83 रन चाहिए। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में ऑलआउट कर दिया, जिसमें से 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत के लिए गोंगड़ी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो पारुनिका, वैष्णवी, आयुषी शुक्ला को 2-2 विकेट मिले।

साउथ अफ्रीका 82 रन पर आउट

साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। अब भारतीय टीम को लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए सिर्फ 83 रन की दरकार है।

साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट

आयुषी शुक्ला और गोंगाडी त्रिशा ने एक एक विकेट और चटकाकर भारत ने साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट हो गई है। 15वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 48 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं।

पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 3 विकेट

अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 29 रन बना लिए हैं। परुनिका सिसौदिया ने सलामी बल्लेबाज साइमन लौरेंस को, शबनम ने जेम्मा बोथा को और आयुषी ने डियारा रामलकन को बोल्ड साउथ अफ्रीका को 3 झटके दिए हैं।

आयुषी ने पहली गेंद पर झटका विकेट

साउथ अफ्रीका ने 20 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिया है। खिताबी मुकाबले में अपनी पहली गेंद पर आयुषी ने डियारा रामलकन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका

20 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। शबनम ने जेम्मा बोथा को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। 4 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 20 रन बना लिए हैं।

परुनिका सिसौदिया ने दिलाई भारत को पहली सफलता

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है। परुनिका सिसौदिया ने सलामी बल्लेबाज साइमन लौरेंस को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं।
India Women U19 vs South Africa Women U19

दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर19 टीम की प्लेइंग इलेवन

जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी।

भारतीय महिला अंडर19 टीम की प्लेइंग इलेवन

जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 में बदली नजर आएगी टीम इंडिया, जानिए किन तीन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 INDW vs SAW Score Update: वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भारत को चाहिए 83 रन, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिर ढाया कहर

ट्रेंडिंग वीडियो