scriptभूतेश्वर मंदिर पहुंचे कांवड़ यात्री, आज करेंगे अभिषेक | Kanwar pilgrims reached Bhuteshwar temple, will do Abhishek today | Patrika News
सागर

भूतेश्वर मंदिर पहुंचे कांवड़ यात्री, आज करेंगे अभिषेक

कांवड़ में नर्मदा जल लेकर पैदल 120 किलोमीटर की दूरी तय यात्री रविवार रात में भूतेश्वर मंदिर पहुंचे।

सागरJul 21, 2025 / 05:12 pm

Rizwan ansari

sagr

sagar

नरसिंहपुर जिले के बरमान से मां नर्मदा जल लेकर कांवड़ यात्री भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ में नर्मदा जल लेकर पैदल 120 किलोमीटर की दूरी तय यात्री रविवार रात में भूतेश्वर मंदिर पहुंचे। सोमवार को यहां अभिषेक करेंगे।

Hindi News / Sagar / भूतेश्वर मंदिर पहुंचे कांवड़ यात्री, आज करेंगे अभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो