जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरी पकड़े गए
मोतीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से ताश के पत्ते सहित 4950 रुपए जब्त किए गए हैं।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से ताश के पत्ते सहित 4950 रुपए जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सुभाषनगर में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी। वहां से जुआ खेलने वालों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट, प्रधान आरक्षक नदीम शेख, आरक्षक रोहित पाठक, अभिषेक, आतिश, बृजेश, चंदन, बद्री सिंह भी शामिल रहे।
Hindi News / Sagar / जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरी पकड़े गए