scriptएमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, शुरू हुई तैयारी | mp news Another airport can be built in Madhya Pradesh | Patrika News
सागर

एमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, शुरू हुई तैयारी

mp news: रीवा और सतना के बाद अब यहां बनेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने सरकार को भेजी मांगी गई जानकारी..।

सागरJan 15, 2025 / 06:48 pm

Shailendra Sharma

sagar news
mp news: मध्यप्रदेश को जल्द ही एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। सागर में नया एयरपोर्ट बन सकता है इसकी मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार सीएम मोहन यादव से कर रहे थे जिसके बाद सरकार ने सागर जिला प्रशासन से 21 बिंदुओं के तहत जानकारी मांगी थी जो अब जिला प्रशासन ने तैयार कर सरकार को भेज दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा था तो रीवा और सतना के बाद सागर संभाग को भी जल्द ही एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है।

ढाना एयरस्ट्रिप हो सकती है एयरपोर्ट में तब्दील


बता दें कि सागर में वर्तमान में रेहली रोड पर ढाना में एक एयरस्ट्रिप है। इस एयरस्ट्रिप पर एक निजी एविएशन स्कूल चलाता है और यहां पायलट की ट्रेनिंग कराई जाती है। एविएशन अकादमी के पास इस एयरस्ट्रिप की लीज 2027 तक उपलब्ध है। इसी एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट में विस्तारित करने की मांग जनप्रतिनिधियों ने सीएम मोहन यादव से की थी जिसके बाद सरकार ने जिला प्रशासन से इसे लेकर 21 बिंदुओं में जानकारी मांगी थी जो अब प्रशासन ने सरकार को भेज दी है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…



इन 21 बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी


— एयरस्ट्रिप का नाम
— एयरस्ट्रिप कहां स्थित है (गांव या जगह का नाम)
— एयरस्ट्रिप के कस्टोडियन, जमीन के सर्वे, खसरा और रकबा की जानकारी
— कुल उपलब्ध भूमि का विवरण लंबाई और चौड़ाई
— वर्तमान रनवे की लंबाई और चौड़ाई
— रनवे विस्तार के लिए उपलब्ध भूमि
— हवाई पट्टी का प्रकार
— हवाई पट्टी की स्थिति
— बाउंड्रीवाल की लंबाई चौड़ाई और वर्तमान स्थिति
— हवाई पट्टी का इंफ्रास्ट्रक्चर
— एयरस्ट्रिप के रीकारपेटिंग और विस्तार का कार्य
— विस्तारीकरण की उड़ान योजना की जानकारी
— विस्तारीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध बजट
— विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध बजट
— विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण या भुगतान
— वैमानिक गतिविधियों के लिए वार्षिक भू भाटक
— वर्तमान में एयरस्ट्रिप पर संचालित गतिविधियां
— मानचित्र
— फोटोग्राफ
— वीडियो
— अन्य कोई विवरण

Hindi News / Sagar / एमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, शुरू हुई तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो