scriptएमपी में कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान न करने पर बड़े अफसर की गाड़ी कुर्क | mp news Attachment order pasted on Sagar Municipal Corporation commissioner car | Patrika News
सागर

एमपी में कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान न करने पर बड़े अफसर की गाड़ी कुर्क

mp news: 8-10 साल पुराने केस में निगम कमिश्नर की गाड़ी कुर्क, कर्मचारियों में मचा हड़कंप…।

सागरApr 03, 2025 / 09:44 pm

Shailendra Sharma

sagar
mp news: मध्यप्रदेश के सागर में नगर निगम दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक कोर्ट के आदेश पर निगम कमिश्नर की गाड़ी को कुर्क कर दिया गया। करीब 8-10 साल पुराने मामले में न्यायालय ने यह कुर्की आदेश निकाला दरअसल राजकुमारी कोष्ठी नाम की एक कर्मचारी के स्वामित्व के भुगतान का केस उनके परिजनों ने न्यायालय में लगाया था। कोर्ट ने स्वामित्व के भुगतान के आदेश दिए लेकिन नगर निगम ने भुगतान नहीं किया।
sagar hindi news

नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी कुर्क

न्यायालय के कर्मचारियों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगमायुक्त राजकुमार खत्री के वाहन पर कुर्की का आदेश चस्पा किया और उसे पुराने से उठाकर नए कार्यालय में रखवा दिया। निगमायुक्त वाहन पर कुर्की आदेश देख निगम के कर्मचारी हैरान रह गए और तुरंत मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि 8-10 साल पुराना मामला है। राजकुमारी कोष्ठी नाम की एक कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान न करने के कारण कोर्ट ने आदेश दिया था लेकिन जब आदेश का पालन नहीं हुआ तो नगर निगम कमिश्नर के वाहन को कुर्की का आदेश निकाला है।

यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…


sagar news


कुर्की के नोटिस में ये लिखा है-

निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री की गाड़ी पर कुर्की का जो नोटिस चस्पा किया गया है उसमें लिखा है कि केस नंबर 353/24 दिनेश कोष्ठी बनाम नगर निगम, चुकता दावा राशि 6,61,602 रुपए है। वाहन क्रमांक एमपी 15 टी 3899, 2 अप्रेल 2025 को कुर्क किया गया। इस पूरे मामले पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि न्यायालय का मामला है, जानकारी ले रहे हैं। वहीं नगर निगम के विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसमें स्थापना व विधि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है, जिन्होंने इस पुराने मामले की सूचना निगमायुक्त को नहीं दी।

Hindi News / Sagar / एमपी में कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान न करने पर बड़े अफसर की गाड़ी कुर्क

ट्रेंडिंग वीडियो