scriptएमपी में CBSE बोर्ड की कॉपियां जांच रही लेडी टीचर पर गिरा पंखा, 15 टांके आए | MP NEWS fan fell lady teacher checking CBSE board answer sheets got 15 stitches | Patrika News
सागर

एमपी में CBSE बोर्ड की कॉपियां जांच रही लेडी टीचर पर गिरा पंखा, 15 टांके आए

MP NEWS: स्कूल में कॉपियों का मूल्याकंन करते वक्त अचानक सीलिंग के साथ महिला टीचर पर आ गिरा पंखा, मचा हड़कंप..।

सागरApr 05, 2025 / 08:54 pm

Shailendra Sharma

sagar
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सागर में CBSE बोर्ड की कॉपियां जांच रहीं एक महिला टीचर पर अचानक स्कूल में लगा सीलिंग फैन आकर गिर गया। पंखा सिर पर गिरने से महिला टीचर के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है और उन्हें 15 टांके आए हैं। महिला टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

महिला टीचर पर गिरा सीलिंग फैन

सागर के एमआरसी स्कूल गढ़पहरा में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला टीचर पर स्कूल का पंखा गिर गया। घटना करीब 11 बजे की है तब स्कूल में CBSE बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा था। महर्षि महेश योगी विद्या मंदिर सागर की सीनियर टीचर अर्चना गुरू भी कॉपियों को जांचने में लगी हुई थीं इसी दौरान अचानक सीलिंग फैन उनके ऊपर आ गिरा। पंखा गिरने के कारण टीचर अर्चना के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उन्हें घायल हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चेहरे पर 15 टांके आए हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में तीसरी संतान होने पर गई सरकारी महिला टीचर की नौकरी, मचा हड़कंप



स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर

महिला टीचर पर स्कूल का सीलिंग फैन गिरने की इस घटना में स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण 3-4 साल पहले ही हुआ है। पंखे के साथ सीलिंग भी टीचर के ऊपर गिरी है जिससे घटिया निर्माण की बात भी सामने आ रही है। जिम्मेदार अधिकारियों ने हादसे की जांच करने की बात कही है।

Hindi News / Sagar / एमपी में CBSE बोर्ड की कॉपियां जांच रही लेडी टीचर पर गिरा पंखा, 15 टांके आए

ट्रेंडिंग वीडियो