महिला टीचर पर गिरा सीलिंग फैन
सागर के एमआरसी स्कूल गढ़पहरा में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला टीचर पर स्कूल का पंखा गिर गया। घटना करीब 11 बजे की है तब स्कूल में CBSE बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा था। महर्षि महेश योगी विद्या मंदिर सागर की सीनियर टीचर अर्चना गुरू भी कॉपियों को जांचने में लगी हुई थीं इसी दौरान अचानक सीलिंग फैन उनके ऊपर आ गिरा। पंखा गिरने के कारण टीचर अर्चना के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उन्हें घायल हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चेहरे पर 15 टांके आए हैं।
स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर
महिला टीचर पर स्कूल का सीलिंग फैन गिरने की इस घटना में स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण 3-4 साल पहले ही हुआ है। पंखे के साथ सीलिंग भी टीचर के ऊपर गिरी है जिससे घटिया निर्माण की बात भी सामने आ रही है। जिम्मेदार अधिकारियों ने हादसे की जांच करने की बात कही है।