कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि हाल ही में सब इंस्पेक्टर के 500 पद स्वीकृत हुए हैं। सब इंस्पेक्टर परीक्षा के पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव किए गए हैं। अब परीक्षा में एक नवीन चरण मुख्य परीक्षा से जोडा़ गया है। इस मुख्य परीक्षा के चरण में यूपीएससी और एमपीपीएससी के पाठ्यक्रम से नया सिलेबस बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022 के सभी 1669 पदों पर इंटरव्यू हो जाएंगे। इसके साथ राज्य सेवा परीक्षा-2023, 2024 व 2025 के इंटरव्यू इसी वर्ष होंगे। यह शेड्यूल में भी है। 2023 की परीक्षा के इंटरव्यू जुलाई तो 2024 के अगस्त में होंगे, वहीं 2025 के नवंबर माह में होंगे। सितंबर में स्पोर्ट्स ऑफिसर व लाइब्रेरियन के इंटरव्यू होंगे।
ये होंगे परीक्षाएं
परीक्षा का नाम आयोजन तारीख 1, सहायक संचालक (उद्यान) 23 मार्च
2, सहायक संचालक (पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी) 18 मई
3, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 1 जून
4, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 9 से 14 जून
5, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 27 जुलाई
6, राज्य अभियांत्रिक सेवा परीक्षा 2024 28 अगस्त
7, उप संचालक प्राचार्य वर्ग-2 सहायक संचालक 21 सितंबर
8, खनिज अधिकारी परीक्षा 2024 12 अक्टूबर
9, दंत चिकित्सा परीक्षा-2024 (श्रम विभाग) 12 अक्टूबर
10, दंत चिकित्सा परीक्षा (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग) 12 अक्टूबर
11, सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 12 अक्टूबर
12, खाद्य सुरक्षा अधिकारी-2024 14 दिसंबर
13, मुख्य रसायनज्ञ परीक्षा 2024 21 दिसंबर