बीना-मथुरा रेलवे ट्रैक पर जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर-ह.निजामुद्दीन, जीटी एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। लोगों ने होली पर्व को विशेष बनाने के लिए धार्मिक स्थल सहित अन्य जगहों पर भी जाने का प्लान बनाया था, लेकिन लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। होली के लिए अब केवल दो दिन शेष हैं, ऐसे में लोगों को अब केवल यह आशा है कि उन्हें किसी न किसी तरह से तत्काल में टिकट मिल जाए, लेकिन उसके लिए भी उन्हें सुबह से लाइन में लगकर टिकट करानी पड़ रही है। इस दौरान जरा सी देर होने पर टिकट वेटिंग दिखाने लगती है।
बीना से मथुरा जाने वाली ट्रेनें - नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस – नोरूम
- गोंडवाना एक्सप्रेस – नोरूम
- जबलपुर-ह. निजामुद्दीन – नोरूम
- जीटी एक्सप्रेस – नोरूम
- पातालकोट एक्सप्रेस – 80
- दक्षिण एक्सप्रेस – नोरूम
- सचखंड एक्सप्रेस – नोरूम
- मालवा एक्सप्रेस – नोरूम
- पंजाबमेल एक्सप्रेस – 79
- समता एक्सप्रेस – 99
- पठानकोट एक्सप्रेस – नोरूम
- हीराकुंड एक्सप्रेस – 83
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – नोरूम
- उत्कल एक्सप्रेस – 100
-हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस – 97
बीना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस – नोरूम बेंगलुरू-गोरखपुर एक्सप्रेस – 82
गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस – 47
साबरमति एक्सप्रेस – नोरूम