scriptशंख, झालर की मधुर ध्वनि के साथ हुआ गंगा आरती का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | religion | Patrika News
सागर

शंख, झालर की मधुर ध्वनि के साथ हुआ गंगा आरती का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आयोजन में शहर के विभिन्न वार्डों के श्रद्धालु उत्साह, श्रद्धा व भक्तिभाव से शामिल हुए। गंगा आरती के आयोजन से चकराघाट शहर का धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का केंद्र बन गया है।

सागरMay 06, 2025 / 05:27 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से पिछले 10 माह से प्रत्येक सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। शाम को शंख, झालर की मधुर ध्वनि व पूजा-अर्चना के साथ गंगा आरती का आयोजन किया गया। आयोजन में शहर के विभिन्न वार्डों के श्रद्धालु उत्साह, श्रद्धा व भक्तिभाव से शामिल हुए। गंगा आरती के आयोजन से चकराघाट शहर का धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का केंद्र बन गया है।
नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चकराघाट पर किए गए सौन्दर्यीकरण कार्य व नवग्रह मंडपम के कारण घाट बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गंगा आरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आयोजकों ने कहा कि प्रत्येक माह होने वाले इस आयोजन के लिए शहर के जो व्यक्ति यजमान बनना चाहते हैं, वे गंगा आरती के आधा घंटा पहले आरती स्थल चकराघाट पर संपर्क कर मुख्य यजमान बन सकते हैं।

Hindi News / Sagar / शंख, झालर की मधुर ध्वनि के साथ हुआ गंगा आरती का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो