वाणिज्यिक कर निरीक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सागर. वाणिज्यिक कर निरीक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को मोतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिली वार्ड निवासी वाणिज्यिक कर निरीक्षक प्रसन्न कुमार जैन ने 4 मार्च को मोतीनगर पुलिस थाना में शिकायती आवेदन देकर बताया था कि वह भौतिक सत्यापन कार्य के लिए जब पीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्य स्थल […]
सागर. वाणिज्यिक कर निरीक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को मोतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिली वार्ड निवासी वाणिज्यिक कर निरीक्षक प्रसन्न कुमार जैन ने 4 मार्च को मोतीनगर पुलिस थाना में शिकायती आवेदन देकर बताया था कि वह भौतिक सत्यापन कार्य के लिए जब पीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्य स्थल पर गए थे, तो कार्रवाई के दौरान विकास आडवानी और प्रशांत सेन ने शासकीय कार्य में बाधा डालकर उनके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पुलिस ने 22 वर्षीय प्रशांत सेन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Hindi News / Sagar / वाणिज्यिक कर निरीक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार