scriptयुवक पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार | The accused who attacked the youth with knives has been arrested | Patrika News
सागर

युवक पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी थाने में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।

सागरApr 14, 2025 / 04:53 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक राय होकर युवक पर चाकुओं से हमला किया, जिससे उसे हाथ, पैर व पीठ में घाव हुए थे। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और उनकी तलाशी शुरू की।
पुलिस के अनुसार 11 अप्रेल की शाम राजीव नगर वार्ड निवासी 20 वर्षीय निशांत पुत्र जगतराज यादव पर मोतीनगर चौराहे के पास भोपाल रोड पर खड़ा था, तभी वहां आए अनिकेत रजक, नीलेश साहू व छोटू उर्फ शुभम तिवारी ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। नीलेश साहू ने चाकू निकालकर हमला किया, जो निशांत के हाथ में लगा और कटकर खून बहने लगा। इसके बाद छोटू उर्फ शुभम तिवारी ने पैर पर चाकू से तीन वार किए, इसी बीच अनिकेत रजक ने उसके पेट में चाकू से हमला किया, लेकिन वह घूम गया तो चाकू पीठ घुस गया। युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा छोड़कर तीनों वहां से भाग गए।

कटर व चाकू भी जब्त

पुलिस ने शनिवार को विवेकानंद वार्ड निवासी 24 वर्षीय शुभम उर्फ छोटू उर्फ शिवम पुत्र बसंत तिवारी, राजीव नगर वार्ड निवासी 21 वर्षीय अनिकेत पुत्र उमांशकर रजक व संत कबीर वार्ड निवासी 23 वर्षीय नीलेश पुत्र कन्हैया लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चाकू व कटर भी जब्त किए हैं। रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी थाने में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।

Hindi News / Sagar / युवक पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो