पुलिस के अनुसार 11 अप्रेल की शाम राजीव नगर वार्ड निवासी 20 वर्षीय निशांत पुत्र जगतराज यादव पर मोतीनगर चौराहे के पास भोपाल रोड पर खड़ा था, तभी वहां आए अनिकेत रजक, नीलेश साहू व छोटू उर्फ शुभम तिवारी ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। नीलेश साहू ने चाकू निकालकर हमला किया, जो निशांत के हाथ में लगा और कटकर खून बहने लगा। इसके बाद छोटू उर्फ शुभम तिवारी ने पैर पर चाकू से तीन वार किए, इसी बीच अनिकेत रजक ने उसके पेट में चाकू से हमला किया, लेकिन वह घूम गया तो चाकू पीठ घुस गया। युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा छोड़कर तीनों वहां से भाग गए।
कटर व चाकू भी जब्त
पुलिस ने शनिवार को विवेकानंद वार्ड निवासी 24 वर्षीय शुभम उर्फ छोटू उर्फ शिवम पुत्र बसंत तिवारी, राजीव नगर वार्ड निवासी 21 वर्षीय अनिकेत पुत्र उमांशकर रजक व संत कबीर वार्ड निवासी 23 वर्षीय नीलेश पुत्र कन्हैया लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चाकू व कटर भी जब्त किए हैं। रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी थाने में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।