एजेंडा में बजट पर चर्चा होनी था। इसके अलावा जलप्रदाय शाखा सामग्री, एलम, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, क्लोरीन, बिजली सामग्री, एलइडी लाइट खरीदी करने, होर्डिंग की दरें, सेल्फी पाइंट का री-टेंडर करने, शहर में टॉयलेट लगाने, शहर में वॉटर कूलर लगाने, आउट सोर्स टेंडर सहित सड़क, नाली निर्माण के कुल 48 प्रस्ताव शामिल थे।
कोरम पूरा न होने से बैठक आगे बढ़ा दी गई है। एजेंडा में प्रस्ताव को लेकर कोई बात नहीं हुई है। सभापति बैठक में शामिल नहीं हुए थे, इसलिए रद्द करनी पड़ी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना