समाजसेवी सराफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की बेटी आयुषी अग्रवाल ने खेल में अपना मुकाम बनाया है। आयूषी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है। वे अपने पिता के साथ ज्वैलरी शॉप भी चलाती हैं। पढ़ाई व खेल के बाद जो समय मिलता है वे दुकान के लिए लेती देती हैं। उन्होंने बताया कि उनके दादा व पिता ने हमेशा उनका मनोवल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि पत्रिका के अभियान से भी प्रेरणा मिली। करीब 14 वर्षों से पिता के साथ ज्वैलरी शॉप पर बैठ रही हूं। आयूषी ने बताया कि इसके साथ उन्होंने अपने पैसे से बाबा हेंडलूम ऑउटलेट खोला है, जो स्वंय की संचालित करती हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस करने का शौक बचपन से ही था।
शहर के रियल स्टेट कारोबारी एसआर सिंह की बेटी जागृति सिंह इन दिनों बेंगलूर में जॉब कर रही हैं। जागृति ने बताया कि वे अपनी जॉब के साथ पिता की फर्म में भी मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आइआइटी रूडक़ी से एमबीए की पढ़ाई की है। पिता की रियल स्टेट की फर्म हैं। ऐसे में उनकी साइड्स की ऑनलाइन प्रोफाइल व मार्केटिंग के लिए वीडियो डिजाइन मैं करती हूं। उन्होंने बताया कि एमबीए के पहले सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की। पिता से प्रेरणा लेकर कार्य कर रही हूं।