ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम में मौजूद टैंकरों पर आग बुझाने के लिए पंप लगाया जाए, जिससे समय पर आग पर काबू पाया जा सके। क्योंकि नगर पालिका से दमकल गाड़ी पहुंचने में समय लग जाता है।
बाजू के खेतों में भी खड़ी थी फसल, समय पर नहीं बुझती आग तो हो जाता बड़ा नुकसान
सागर•Mar 27, 2025 / 12:13 pm•
sachendra tiwari
आग बुझाते हुए किसान
Hindi News / Sagar / अज्ञात कारण से जली पांच एकड़ गेहूं की फसल, किसानों ने पाया आग पर काबू