scriptग्रामीण क्षेत्र से वापस निकाली जा रही पाइप लाइन, वहीं खिमलासा रोड पर खड़े किए जा रहे स्ट्रीट लाइट के खंभे | Patrika News
सागर

ग्रामीण क्षेत्र से वापस निकाली जा रही पाइप लाइन, वहीं खिमलासा रोड पर खड़े किए जा रहे स्ट्रीट लाइट के खंभे

नगर पालिका मनमर्जी से करा रही कार्य शासकीय राशि का हो रहा दुरुपयोग, शहर से ज्यादा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे काम

सागरMar 21, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

The pipeline is being withdrawn from the rural area, while street light poles are being erected on Khimlasa Road

पाइप लाइन वापस निकालने के लिए खुदाई करते हुए

बीना. नगर पालिका की कार्यप्रणाली इन दिनों लोगों की समझ के परे है। कभी ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डाल दी जाती, तो कभी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। मनमर्जी से हो रहे कार्यों पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है, इसमें शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जाता है।
नगर पालिका के अंतर्गत अमृत योजना 2.0 के तहत पाइप लाइन डल रही है और यह लाइन शहर की जगह ग्रामीण क्षेत्र में भी डाल दी गई थी। यह मामला पत्रिका ने उठाया था और इसके बाद सीएमओ ने ठेकेदार, उपयंत्री को नोटिस जारी किए थे, जिसपर गुरुवार से ठेकेदार ने ग्रामीण क्षेत्र में डाली गई लाइन वापस निकालना शुरू कर दी है। एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र से लाइन निकाली जा रही थी, तो दूसरी ओर खिमलासा रोड पर ग्रामीण क्षेत्र में नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस रोड पर राय नगर कॉलोनी के बाद ही ग्राम पंचायत का क्षेत्र शुरू हो जाता है। पूर्व में भी आगासौद रोड पर ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, जिसमें से अधिकांश लाइट बंद हैं, यहां सिर्फ रुपयों की बर्बादी की गई थी। छोटी बजरिया से गुलौआ गांव तक भी लाइट लगाई गई है। गुलौआ पंचायत में ही गनेश वार्ड की पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराया गया है।
नगर पालिका पर बढ़ रहा बिल का भार
ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका से लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों के कारण नगर पालिका पर बिल का भार भी बढ़ रहा है। इसके बाद भी अधिकारी इस तरह के कार्य लगातार करा रहे हैं।
रोड कर दी खराब
धई रोड पर ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनी में लाइन डालने और फिर निकालने के लिए सड़क खोदी गई है, जिससे सड़क खराब हो गई। रहवासियों का कहना कि यदि सड़क की अच्छे से मरम्मत नहीं की गई, तो बारिश उनके लिए मुसीबत बनेगी।
ठेकेदार ने की थी गलती
ठेकेदार ने गलती से ग्रामीण क्षेत्र में लाइन डाल दी थी, इसलिए उसे निकाला जा रहा है। खिमलासा रोड पर जो स्ट्रीट लाइट लग रही है वह शहरी क्षेत्र है, यदि कुछ खंभे ग्रामीण क्षेत्र में चले गए तो जनहित में इतना कार्य हो सकता है।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

Hindi News / Sagar / ग्रामीण क्षेत्र से वापस निकाली जा रही पाइप लाइन, वहीं खिमलासा रोड पर खड़े किए जा रहे स्ट्रीट लाइट के खंभे

ट्रेंडिंग वीडियो