ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका से लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों के कारण नगर पालिका पर बिल का भार भी बढ़ रहा है। इसके बाद भी अधिकारी इस तरह के कार्य लगातार करा रहे हैं।
धई रोड पर ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनी में लाइन डालने और फिर निकालने के लिए सड़क खोदी गई है, जिससे सड़क खराब हो गई। रहवासियों का कहना कि यदि सड़क की अच्छे से मरम्मत नहीं की गई, तो बारिश उनके लिए मुसीबत बनेगी।
ठेकेदार ने गलती से ग्रामीण क्षेत्र में लाइन डाल दी थी, इसलिए उसे निकाला जा रहा है। खिमलासा रोड पर जो स्ट्रीट लाइट लग रही है वह शहरी क्षेत्र है, यदि कुछ खंभे ग्रामीण क्षेत्र में चले गए तो जनहित में इतना कार्य हो सकता है।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना