कुछ विद्यार्थी पूछते हैं कि हर बार मार्च में बोर्ड परीक्षा होती थी, इस बार फरवरी में क्यों आयोजित की। परीक्षा कापी में ज्यादा लिखेंगे तो क्या ज्यादा नंबर मिलेंगे। सिलेबस पूरा करने के लिए क्या करें। उत्तर याद कैसे करें। परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजनोंं के काल भी आते हैं। कुछ पैरेंट्स बताते हैं कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है क्या करें। बच्चे को रात में पढ़ाई कराए या अलसुबह। इसी तरह पेपर सामने आने पर डर लगता है, उसे कैसे दूर करे, कितने घंटे पढ़ाई करे, ताकि नंबर ज्यादा मिलें।