script50 हजार के कर्ज पर दे चुका था 5 लाख, सूदखोरों ने मांगे और 3 लाख, परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड | youth harassed by money lenders committed suicide in sagar mp news | Patrika News
सागर

50 हजार के कर्ज पर दे चुका था 5 लाख, सूदखोरों ने मांगे और 3 लाख, परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड

mp news: सागर के मकरोनिया में साहूकारों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। 50 हजार उधार लिए, 5 लाख लौटाए, फिर भी 3 लाख की और मांग थी।

सागरMay 05, 2025 / 10:18 am

Akash Dewani

youth harassed by money lenders committed suicide in sagar mp news
youth harassed by money lenders: मध्य प्रदेश के सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। मृतक ने आरोपी राकेश गुप्ता से 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले उसने ब्याज सहित 5 लाख रुपए चुका भी दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी उससे ब्याज के रूप में 3 लाख रुपए और देने को लेकर बार-बार दबाव बना रहे थे, जान से मारने की धमकी दे रहे थे, इसी प्रताड़ना के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

मृतक के सुसाइड नोट हुआ खुलासा

युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में भी रुपर्यो के लेनदेन की बात सामने आई थी। पुलिस ने मर्ग जांच करते हुए मृतक अनिल रोहित के भाई विक्रम व नीलेश, पत्नी बवीता रोहित और पिता कालूराम रोहित के बयान लिए, जिसमें सभी ने बताया कि मृतक अनिल को उधार रुपए देने वाला राकेश गुप्ता, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता व राज धर्मेन्द्र गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर अनिल रोहित ने 13 अप्रेल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी एक्ट व मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े – पहले सरकार ने जमीन लेकर जबरिया बनाया हाईवे, अब किसानों को मुआवजे देने में बना रहे बहाने!

दुकान में फंदे पर झूलता मिला था युवक

पुलिस के अनुसार मृतक के भाई रजाखेड़ी निवासी 46 वर्षीय विक्रम पुत्र कालूराम रोहित ने शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई अनिल मोहल्ले में किराने की दुकान चलाता था। 13 अप्रैल की सुबह करीब 7 बजे अनिल की दुकान पर दूध लेने गया, तो उसका शटर लटका हुआ मिला। विक्रम ने बताया कि उसने सोचा कि अनिल कहीं गया होगा, लेकिन करीब एक घंटे बाद सुबह 8 बजे बेटी चंचल ने फोन कर बताया कि चाचा अनिल ने दुकान के अंदर फांसी लगा ली है।
इसके बाद हम लोग दुकान पर पहुंचे और अनिल को लेकर इलाज के लिए मकरोनिया के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने अनिल का मृत घोषित कर दिया।मर्ग जांच के दौरान सुसाइड नोट की जांच के साथ मृतक के परिजनों के बयान लिए गए। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। – रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, मकरोनिया

Hindi News / Sagar / 50 हजार के कर्ज पर दे चुका था 5 लाख, सूदखोरों ने मांगे और 3 लाख, परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो