scriptMurder : सौरभ हत्याकांड का साइड इफेक्ट तो नहीं सहारनपुर का ट्रिपल मर्डर ? | Murder: Saurabh murder case of Meerut and triple murder of Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Murder : सौरभ हत्याकांड का साइड इफेक्ट तो नहीं सहारनपुर का ट्रिपल मर्डर ?

Murder : अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मारने वाले योगेश ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी से डर था। पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध थे।

सहारनपुरMar 24, 2025 / 09:51 am

Shivmani Tyagi

Saurabh murder case

मेरठ की मुस्कान अपने प्रेमी के साथ और पीछे सहारनपुर के तीनों बच्चों की एक साथ जलती चिता

Murder : सहारनपुर के सामूहिक हत्याकांड ( ट्रिपल मर्डर ) को अब मेरठ के सौरभ हत्याकांड से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मारने वाले योगेश ने पुलिस को बयान दिया है वह खुद को अपनी पत्नी से असुरक्षित महसूस कर रहा था। योगेश को लगता था कि उसकी पत्नी बेवफा है और उसका कत्ल करवा सकती है। इसलिए उसने पत्नी को मार डाला। हालांकि इस तथ्य के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है। एक सवाल यह भी है कि, अगर पत्नी से डर था तो बच्चों को क्यो मार दिया ? योगेश ने सिर्फ अपनी पत्नी को नहीं मारा अपने मासूम बच्चों को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में योगेश की यह कहानी सिरे से खारिज भी हो रही है।

सहानुभूति के लिए तो नहीं बना रहा योगेश कहानी

पुलिस की अब तक की छानबीन में यह पता चला है कि योगेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। योगेश को इस बात का भी संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे मर्द से संबंध हैं। हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सौरभ हत्याकांड की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। माना जा रहा है कि सौरभ हत्याकांड से योगेश डर गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि यह सिर्फ आशंकाएं हैं योगेश के बयानों के अलावा अभी तक ऐसी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। ऐसे में दो आशंकाए सामने आ रही है। पहली आशंका ये है कि सौरभ हत्याकांड का साइड इफेक्ट सहारनपुर की ये घटना हो सकती है लेकिन एक आशंका ये भी है कि योगेश मेरठ की घटना को देखकर रंग बदल रहा हो और सहानुभूति पाने के लिए उसने पत्नी के चरित्र पर झूठा सवाल उठाया हो। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि अभी तक की जांच पड़ताल में योगेश की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंधों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

क्या हैं मेरठ और सहारनपुर की घटना

मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। पति की गर्दन और हाथ काट दिए थे और उसके शव को घर के अंदर ही एक ड्रम में कंकरीट के अंदर चिन दिया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेरठ की इस घटना के बाद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा के रहने वाले एक भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी थी। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है और पत्नी की हालत गंभीर है। अब सहारनपुर की इस घटना को मेरठ की घटना का साइड इफेक्ट भी माना जा रहा है। एसपी देहात सागर जैन ने कहा है कि हत्यारोपी योगेश ने अपने बयानों में कहा है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था लेकिन अभी तक जांच में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।

Hindi News / Saharanpur / Murder : सौरभ हत्याकांड का साइड इफेक्ट तो नहीं सहारनपुर का ट्रिपल मर्डर ?

ट्रेंडिंग वीडियो