डाउन प्रेशर से लगी भनक
इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने पाया की पाइप लाइन में ऑयल प्रेशर कम हो रहा है। इसी से उन्हें शक हुआ कि कोई पाइप लाइन से तेल चोरी कर रहा है या तो फिर पाइप लाइन लिकेज हो गई है। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि सरसावा क्षेत्र में जो पाइप लाइन का प्रेशर है वह कम हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को बढेड़ा गांव के पास दो लोग पाइप लाइन से चोरी कर रहे थे। उनकी घेराबंदी कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 लीटर पेट्रोल भरी कैन भी मिली। मौके से एक वॉल्व सिस्टम मिला है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वॉल्व की मदद से ही पाइप लाइन से तेल निकालते थे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संतोष पुत्र दिलीप निवासी मुजफ्फरपुर बिहार बताया।
पानीपत से बिजनौर तक बिछी है पाइप लाइन
सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंडियन ऑयल की पानीपत से बिजनौर के नजीबाबाद तक पाइप लाइन डली हुई है। यह पाइपलाइन सहारनपुर में सरसावा क्षेत्र से होकर निकलती है। बीच में जंगलों में इन लोगों ने पाइप लाइन में छेद करके वहां से पेट्रोल निकालने का जुगाड़ किया हुआ था। पकड़े गए आरोपी संतोष ने बताया कि उसका दूसरा साथी जसवीर पाइप लाइन में छेद करके वॉल्व लगाने में एक्सपर्ट है। पिछले महीने भी चोरों ने अलीपुर के जंगलों से इसी तरह से पेट्रोल चोरी किया था। अब बढेड़ा गांव से पाइप लाइन से तेल चोरी होने की यह तीसरी घटना है।