scriptPetrol : सहारनपुर में पानी के भाव बिक रहा था पेट्रोल! सीधे इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से हो रही थी चोरी | Petrol was being sold price of water in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Petrol : सहारनपुर में पानी के भाव बिक रहा था पेट्रोल! सीधे इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से हो रही थी चोरी

Petrol: सीधे कंपनी की तेल पाइप लाइन में सेंध लगाकर निकाल रहे थे पेट्रोल। हर रोज निकाला जा रहा था पेट्रोल।

सहारनपुरApr 16, 2025 / 11:44 pm

Shivmani Tyagi

Saharanpur News

पकड़े गए आरोपी

Petrol : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चोरों का एक गैंग इंडियन ऑयल ( IOC ) कंपनी की पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी कर रहा था। ये लोग खेत में जाते थे और वहां से पेट्रोल की कैन भरकर लाते थे। बाद में इसे पानी के दाम में बेच देते थे। लोग भी हैरान थे कि जब पेट्रोल इतना महंगा है तो ये इन लोगों को मुफ्त जैसे भाव में कहां से मिल रहा है। यही सोचकर हर कोई हैरान था। लगातार हो रही चोरी के बीच जब कंपनी को भनक लगी तो कंपनी के अफसरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पेट्रोल चोरी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

संबंधित खबरें

डाउन प्रेशर से लगी भनक

इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने पाया की पाइप लाइन में ऑयल प्रेशर कम हो रहा है। इसी से उन्हें शक हुआ कि कोई पाइप लाइन से तेल चोरी कर रहा है या तो फिर पाइप लाइन लिकेज हो गई है। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि सरसावा क्षेत्र में जो पाइप लाइन का प्रेशर है वह कम हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को बढेड़ा गांव के पास दो लोग पाइप लाइन से चोरी कर रहे थे। उनकी घेराबंदी कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 लीटर पेट्रोल भरी कैन भी मिली। मौके से एक वॉल्व सिस्टम मिला है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वॉल्व की मदद से ही पाइप लाइन से तेल निकालते थे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संतोष पुत्र दिलीप निवासी मुजफ्फरपुर बिहार बताया।

पानीपत से बिजनौर तक बिछी है पाइप लाइन

सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंडियन ऑयल की पानीपत से बिजनौर के नजीबाबाद तक पाइप लाइन डली हुई है। यह पाइपलाइन सहारनपुर में सरसावा क्षेत्र से होकर निकलती है। बीच में जंगलों में इन लोगों ने पाइप लाइन में छेद करके वहां से पेट्रोल निकालने का जुगाड़ किया हुआ था। पकड़े गए आरोपी संतोष ने बताया कि उसका दूसरा साथी जसवीर पाइप लाइन में छेद करके वॉल्व लगाने में एक्सपर्ट है। पिछले महीने भी चोरों ने अलीपुर के जंगलों से इसी तरह से पेट्रोल चोरी किया था। अब बढेड़ा गांव से पाइप लाइन से तेल चोरी होने की यह तीसरी घटना है।

Hindi News / Saharanpur / Petrol : सहारनपुर में पानी के भाव बिक रहा था पेट्रोल! सीधे इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से हो रही थी चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो