scriptसड़कों-छतों पर नमाज और लाउडस्पीकर पर पाबंदी, संभल में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त  | Ban on offering namaz on roads and rooftops Eid namaz in Sambhal | Patrika News
सम्भल

सड़कों-छतों पर नमाज और लाउडस्पीकर पर पाबंदी, संभल में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त 

संभल में ईद की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने दो अहम नियमों को लागू करने का आदेश दिया है।

सम्भलMar 26, 2025 / 03:52 pm

Prateek Pandey

eid
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने स्पष्ट किया कि ईद (Eid) के दौरान सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

सड़कों और छतों पर नहीं पढ़ सकेंगे नमाज

पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने निर्देश दिया कि नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाएगी। सड़कों या छतों पर नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि नमाज परंपरागत तरीके से ही होगी और किसी नई परंपरा को अपनाने की अनुमति नहीं होगी।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने क्या कहा

एसडीएम वंदना मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे ईद और नवरात्रि जैसे त्योहारों को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाएं। उन्होंने दोहराया कि ईद की नमाज चबूतरों या सड़कों पर नहीं होगी और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित रहेगा।

मेरठ में भी ईद पर रहेगी सख्ती

संभल के अलावा मेरठ में भी सड़कों पर ईद की नमाज को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए सीसीटीवी, ड्रोन और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें

सैयद सालार की याद में नहीं होगा नेजा मेला, प्रशासन सख्त, जानें क्यों नहीं दी अनुमति?

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता है तो उसका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें। गौरतलब है कि पिछले साल प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने पर 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। इस बार भी पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया है।

Hindi News / Sambhal / सड़कों-छतों पर नमाज और लाउडस्पीकर पर पाबंदी, संभल में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त 

ट्रेंडिंग वीडियो