श्रद्धालुओं के आरोप
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि फल विक्रेताओं ने उनसे जबरन पैसे छीन लिए और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। उनका कहना था कि फल विक्रेताओं ने न केवल बदसलूकी की बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। घटना की सूचना मिलते ही सरथल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद तब तक काफी बढ़ चुका था। श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस के आने के बावजूद फल विक्रेताओं की दबंगई जारी रही। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि क्या वास्तव में श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की गई थी या फिर मामला केवल आपसी झगड़े का था। पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। विवाद में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि झगड़ा पहले किसकी ओर से शुरू किया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि असली सच सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।