scriptसंभल में पूर्णागिरि जा रहीं महिलाओं को फल वालों ने पीटा, लाठी डंडों से की पिटाई | In Sambhal, women going to Purnagiri were beaten up by fruit sellers, beaten with sticks | Patrika News
सम्भल

संभल में पूर्णागिरि जा रहीं महिलाओं को फल वालों ने पीटा, लाठी डंडों से की पिटाई

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे।

सम्भलMar 22, 2025 / 02:42 pm

Prateek Pandey

sambhal news update
घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में जनता पेट्रोल पंप के पास हुई। दरअसल नखासा थाना क्षेत्र के मंडली समसपुर गांव से श्रद्धालुओं का एक समूह बस से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। देर रात जब उनकी बस हाईवे किनारे रुकी, तो श्रद्धालु फल खरीदने के लिए सड़क किनारे लगे बाजार में पहुंचे। इसी दौरान फल की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और विक्रेताओं के बीच बहस हो गई। मामला धीरे-धीरे गरमाने लगा और फिर मारपीट तक जा पहुंचा।

श्रद्धालुओं के आरोप

श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि फल विक्रेताओं ने उनसे जबरन पैसे छीन लिए और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। उनका कहना था कि फल विक्रेताओं ने न केवल बदसलूकी की बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। घटना की सूचना मिलते ही सरथल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद तब तक काफी बढ़ चुका था। श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस के आने के बावजूद फल विक्रेताओं की दबंगई जारी रही। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि क्या वास्तव में श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की गई थी या फिर मामला केवल आपसी झगड़े का था।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ पुलिस ने पकड़ी करोड़ों रुपए की नकली करेंसी, गांव के लोगों को इस तरकीब बनाते थे निशाना

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। विवाद में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि झगड़ा पहले किसकी ओर से शुरू किया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि असली सच सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sambhal / संभल में पूर्णागिरि जा रहीं महिलाओं को फल वालों ने पीटा, लाठी डंडों से की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो