जल्द जारी होगा नोटिस
संभल में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस जल्द ही सांसद बर्क को पूछताछ के लिए 41(A) का नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
हिंसा मामले में सांसद भी नामजद
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा मामले में सांसद बर्क भी नामजद अभियुक्त हैं। ऐसे में उनसे पूछताछ जरूरी है। जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि हिंसा से पहले और बाद में उन्होंने किन लोगों से क्या बातचीत की थी। इसके अलावा, उनके दिए गए स्टेटमेंट और कोर्ट में प्रस्तुत हलफनामे की भी गहन जांच होगी। गिरफ्तारी पर एसपी का बयान
सांसद बर्क की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर एसपी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह जांच अधिकारी के विवेक पर निर्भर करेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है, और क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।