scriptMurder Sambhal: संभल में बदमाशों ने वकील की गोली मारकर कर दी हत्या, दूध लेकर लौट रहे थे घर | Lawyer shot dead by two assailants riding a bike in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Murder Sambhal: संभल में बदमाशों ने वकील की गोली मारकर कर दी हत्या, दूध लेकर लौट रहे थे घर

Murder Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेकर घर लौट रहे वकील को पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।

सम्भलDec 18, 2024 / 03:47 pm

Mohd Danish

Lawyer shot dead by two assailants riding a bike in Sambhal

Murder Sambhal: संभल में बदमाशों ने वकील की गोली मारकर कर दी हत्या

Murder Sambhal Today: संभल में दिनदहाड़े वकील सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहली गोली सीने में लगते ही सत्यपाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पीछे से तीन और गोलियां चलाईं, जो उनकी कमर में जाकर लगीं। गोली लगते ही सत्यपाल जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए।

रास्ते में तोड़ दिया दम

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल वकील को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद वकील की गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिये मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

एक आरोपी हिरासत में

SP संभल ने बताया कि एक गणेश नाम के व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति से व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में भी बाइक सवार नजर आ रहे हैं। SP ने कहा की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Sambhal / Murder Sambhal: संभल में बदमाशों ने वकील की गोली मारकर कर दी हत्या, दूध लेकर लौट रहे थे घर

ट्रेंडिंग वीडियो