शिक्षा व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
विधायक पिंकी यादव ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर निजी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है। इससे गरीब और ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
किसानों के हक पर चोट का आरोप
किसानों की समस्याओं को उठाते हुए पिंकी यादव ने आरोप लगाया कि खाद के बोरों में पाँच किलो तक की घटतौली हो रही है। साथ ही खाद का दाम 1420 रुपये से बढ़ाकर 1720 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा तो करती है, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
बिजली विभाग में भी जनता का शोषण जारी
बिजली विभाग को लेकर भी विधायक ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में आम जनता का लगातार शोषण हो रहा है और शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विकास के दावों को बताया दिखावा
पिंकी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नौकरशाही के चश्मे से काम देख रही है। जमीनी स्तर पर कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। सरकार केवल अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है, जबकि जनता की समस्याएं जस की तस बनीं हुईं हैं।