प्रशासन ने मेले की अनुमति क्यों नहीं दी?
स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक और धार्मिक कारणों से इस मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया। प्रशासन का मानना है कि इस आयोजन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, और कुछ समुदायों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘परंपरा गलत’
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि नेजा मेले की परंपरा सही नहीं थी और ऐसे आयोजनों से विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि यह मेला सलार गाजी के नाम पर मनाया जाता था, जो महमूद गजनवी का भांजा था। प्रशासन के अनुसार, सलार गाजी लूटमार और हत्याओं के उद्देश्य से भारत आया था, इसलिए उसकी याद में कोई आयोजन उचित नहीं है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, अफवाहों पर कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गैर जरूरी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।