scriptहोली के अगले ही दिन जामा मस्जिद क्यों पहुंच गई ASI की टीम, जानिए क्या है पूरा मामला | Why did the ASI team reach Jama Masjid the very next day of Holi, know what is the whole matter | Patrika News
सम्भल

होली के अगले ही दिन जामा मस्जिद क्यों पहुंच गई ASI की टीम, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया था। हाल ही में एएसआई की टीम जामा मस्जिद पहुंची है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सम्भलMar 15, 2025 / 02:33 pm

Prateek Pandey

sambhal jama maszid
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की अनुमति प्रदान की है। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम मस्जिद पहुंची और इस कार्य की निगरानी शुरू कर दी। जानकारी सामने आ रही है कि ASI के निर्देश पर दो पेंटर भी जामा मस्जिद पहुंच गए हैं।

होली के तुरंत बाद पहुंची ASI की टीम

होली के अगले ही दिन एएसआई की एक टीम संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची। गौरतलब है कि 28 फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के तहत अब मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी में छिटपुट बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

रंगाई-पुताई के लिए पेंटरों की तैनाती

ASI के निर्देश पर दो पेंटर जामा मस्जिद पहुंचे हैं जिन्हें विशेष रूप से इस कार्य के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छह और पेंटरों को दिल्ली से बुलाया गया है ताकि रंगाई-पुताई का काम तेजी से पूरा किया जा सके। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का आकलन किया।

मस्जिद कमिटी ने क्या कहा

जामा मस्जिद कमिटी के सदर, एडवोकेट जफर अली ने बताया कि मस्जिद को हरा, सफेद और सुनहरे रंग से रंगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा क्योंकि समय सीमित है। संभल की जामा मस्जिद में हो रहे इस कार्य को लेकर स्थानीय लोग भी उत्सुकता दिखा रहे हैं। एएसआई की देखरेख में हो रहे इस कार्य से मस्जिद को नया रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Hindi News / Sambhal / होली के अगले ही दिन जामा मस्जिद क्यों पहुंच गई ASI की टीम, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो