scriptयुवक को आशिकी पड़ी भारी…प्रेमिका ने ही काट दिया प्रेमी का गुप्तांग, खून से लथपथ युवक बदहवास होकर भागा | Patrika News
संत कबीर नगर

युवक को आशिकी पड़ी भारी…प्रेमिका ने ही काट दिया प्रेमी का गुप्तांग, खून से लथपथ युवक बदहवास होकर भागा

संतकबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां आधी रात को एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन भोर होने पर अज्ञात कारणों से खून से लथपथ कटा गुप्तांग लेकर घर भागा।

संत कबीर नगरJul 02, 2025 / 01:29 pm

anoop shukla

Up news,sant kabir nagar news, love affair

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, रंगरेलियां मनाने आधी रात युवती के घर पहुंचा, भोर में हो गई खतरनाक वारदात

संतकबीरनगर जिले की कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाली घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक यहां रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक का निजी अंग काट दिया गया। खून से लथपथ युवक भागकर घर पहुंचा। कुछ ही देर में तबियत गंभीर होता देख परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए जहां करीब तीन घंटे के इलाज के बाद रक्तस्राव बंद हुआ। दबी जुबान से चर्चा है कि प्रेमिका ने ही युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

निजी शिक्षक ने महिला का नहाते समय का बनाया वीडियो, लाखों रुपये ऐंठे; गिरफ्तार

प्रेमिका के घर आधी रात पहुंचा, सुबह कटा लहूलुहान गुप्तांग लिए भागा घर

जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव का एक युवक सोमवार की रात गांव की ही प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। भोर में लहूलुहान हालत में वह भागकर घर पहुंचा। घर पर रक्तस्राव ज्यादा होने से स्थिति बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सर्जन डॉ. सेराज अहमद ने युवक का इलाज किया। करीब मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद रक्तस्राव होना बंद हुआ। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रेमिका के इस कृत्य पर क्षेत्र में लोग काफी चटखारे ले रहे हैं।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / युवक को आशिकी पड़ी भारी…प्रेमिका ने ही काट दिया प्रेमी का गुप्तांग, खून से लथपथ युवक बदहवास होकर भागा

ट्रेंडिंग वीडियो