सावधान! नगर निगम का नि:शुल्क प्याऊ राहगीरों को पिला रहा गंदा पानी, सेवा की खुली पोल
23 दिन पहले 20 प्याऊ खुले, कहीं बंद तो कहीं सूखे मटके रखे मिले सतना. नगर निगम द्वारा 19 अप्रेल को शहर के 20 स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था शुरू की गई थी। उद्घाटन के समय महापौर योगेश ताम्रकार और स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के पोस्टर और पंपलेट लगाए गए थे। कुछ ही दिनों में […]


सावधान! नगर निगम का नि:शुल्क प्याऊ राहगीरों को पिला रहा गंदा पानी, सेवा की खुली पोल
23 दिन पहले 20 प्याऊ खुले, कहीं बंद तो कहीं सूखे मटके रखे मिले सतना. नगर निगम द्वारा 19 अप्रेल को शहर के 20 स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था शुरू की गई थी। उद्घाटन के समय महापौर योगेश ताम्रकार और स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के पोस्टर और पंपलेट लगाए गए थे। कुछ ही दिनों में यह व्यवस्था बिगडऩे लगी है। सोमवार शाम पत्रिका टीम ने जिला अस्पताल, नजीराबाद और कोठी तिराहा क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां प्याऊ बंद मिले। सिटी कोतवाली चौक का प्याऊ खुला था, लेकिन उसमें गंदा पानी था और पानी में मच्छर तैरते नजर आए।
इन 20 जगहों में खुले हैं प्याऊ
निगम कार्यालय व कचेहरी परिसर में एक-एक और बस स्टैंड में दो बड़े प्याऊ खोले गए हैं। संतोषी माता चौक, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, धवारी चौक, कलेक्ट्रेट परिसर, सिटी कोतवाली चौक, जय स्तंभ चौक, कोठी तिराहा, नजीराबाद बस स्टैंड, टिकुरिया टोला पानी की टंकी, विश्वासराव सब्जी मंडी, पन्नीलाल चौक, गल्लामंडी, जगतदेव तालाब के सामने, डिग्री कॉलेज गहरानाला, नगर निगम कार्यालय में प्याऊ संचालित है।
सुबह टैंकर से होता है पानी का वितरण
कोलगवां स्थित फिल्टर प्लांट से सुबह पानी का टैंकर लोड होकर रवाना होता है। वह क्रमश: 20 जगहों में संचालित प्याऊ में रखे मटकों में पानी भरता है। इसके बाद संबंधित प्याऊ में निगम द्वारा तैनात श्रमिक दिनभर पानी पिलाते हैं। रहवासियों का आरोप है कि पोस्टर व पंपलेट लगाकर फोटो तो ङ्क्षखचवा ली जाती है, पर रोजाना व्यवस्था कौन बनाएं राम जाने।
कार्रवाई करेंगे
यदि किसी भी प्याऊ में गंदा पानी पिलाया जा रहा है, तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। योगेश ताम्रकार, महापौर
शहर के 20 सार्वजनिक स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ संचालित है। गंदा पानी पिलाने के संबंध में जानकारी आपसे मिली है। अगले दिन चेक कराया जाएगा। शेर सिंह मीना, निगमायुक्त
Hindi News / Satna / सावधान! नगर निगम का नि:शुल्क प्याऊ राहगीरों को पिला रहा गंदा पानी, सेवा की खुली पोल